बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के छात्रों की केंद्र सरकार से अपील, शिक्षा पर करें फोकस  

रायपुर, 22 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 23 जुलाई को पेश होने वाला है. बजट को लेकर छत्तीसगढ़ कॉलेज के छात्रों ने से बात की और अपनी उम्मीदों को बताया.

छात्र अनवित दीक्षित ने से बात करते हुए कहा कि कल आने वाले केंद्रीय बजट को लेकर छात्रों में बहुत उत्सुकता है. उम्मीद है कि बजट में शिक्षा पर फोकस होगा. छात्रों को उद्योग आदि लगानेे के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. पहले से जारी नीतियों को और बेहतर किया जाना चाहिए. इसके साथ ही कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को और डेवलप किया जाना चाहिए. वहां के छात्र आज भी पढ़ाई करने के लिए शहरी क्षेत्रों में जाते हैं. उनके लिए भी अच्छी सुविधा देने वाला बजट आना चाहिए.

छात्र अनुराग मिश्रा ने कहा, “मोदी सरकार से कहना चाहूंगा कि प्राइवेट जॉब को लेकर भी ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए, ताकि जॉब सुरक्षित रहे. कर्मचारियों को वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से उचित वेतन मिलना चाहिए.”

छात्र मोहन सिंह ने कहा कि बजट में शिक्षा पर विशेष फोकस की जरूरत है. शिक्षा संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने की जरूरत है.

मोदी सरकार के बजट को लेकर छत्तीसगढ़ में पढ़ाई कर रहे एक अन्य युवा ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. युवाओं के कौशल विकास पर फोकस होना चाहिए. जिससे रोजगार बाजार में युवाओं की मांग बढ़ सके.

परीक्षा निरस्त होने की समस्या को लेकर एक छात्र ने कहा, केंद्र सरकार और मोदी जी से रिक्वेस्ट है कि वे ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे इस समस्या से निजात मिल सके.

एससीएच/