पुल गिरने और कानून व्यवस्था की बात करने पर नितिन नबीन ने राजद पर किया पलटवार

पटना, 22 जुलाई . बिहार सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री नितिन नबीन ने विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि राजद के नेताओं के पास बिहार में पुल गिरने व कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बात करने का कोई नैतिक हक नहीं है.

नितिन नबीन ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसकी राजनीति में गिरावट आती है, वह ऐसी बातें बोलते हैं. हमारी सरकार पुल गिरने पर कार्रवाई कर रही है. आपकी सरकार रहती तो फाइल बंद हो जाती. आप इस मामले में जिम्मेदार एजेंसियों को बचाने का काम करते थे, हमने ऐसी एजेंसियों पर कार्रवाई करने का काम किया है. जनता जानती है कि हमारे और आपके काम करने का तरीका क्या है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में हजारों पुल बने, आपकी सरकार में तो चरवाहा विद्यालय बना. आप लोगों ने अपहरण उद्योग खोला, और हम लोगों ने कई लोगों को रोजगार दिया. कहीं ना कहीं आप 2005 में जंगलराज चलाते थे, और हम सुशासन की सरकार चलाते हैं.

विपक्ष द्वारा कानून एवं व्यवस्था लचर होने की बात कहने के सवाल पर नितिन ने कहा कि हम अपराधियों को जेल भेजते हैं, आप अपराधियों को संरक्षण देते थे. उनको इस विषय पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. लोगों ने देखा है कि बड़े-बड़े अपराधी कैसे उनके संरक्षण में काम करते थे और टिकट पाते थे. हम ऐसे अपराधियों को जेल में भेजते हैं. जब-जब कानून एवं व्यवस्था की बात आई है तो सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है, हमने किसी को नहीं बख्शा है.

एएस/