जमुई, 20 जुलाई . बिहार की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश साहनी के पिता की हत्या से पूरा प्रदेश स्तब्ध है. विपक्ष कानून-व्यवस्था को लेकर धरना दे रहा है. इन सबके बीच नीतीश सरकार में मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि जो लोग आज धरने पर बैठे हैं उनके शासन काल में सीधे मुख्यमंत्री आवास से फिरौती मांगी जाती थी.
रत्नेश सादा जमुई में शनिवार को 20 सूत्री कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था के खिलाफ ‘इंडिया’ ब्लॉक पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “वे पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें. जिनके घर अपने घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारते हैं.”
उन्होंने कहा, “जो लोग आज धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके राज में मुख्यमंत्री आवास से फिरौती मांगी जाती थी. वहीं, आज हमारी सरकार में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर तुरंत कार्रवाई होती है और दोषियों को गिरफ्तार किया जाता है.”
जीतन सहनी के घर से 38 पाउच शराब बरामदगी पर मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि हो सकता है कि हत्या करने वालों ने पहले पार्टी की हो और फिर उनकी हत्या कर दी गई.
गौरतलब है कि 16 जुलाई को जीतन सहनी की निर्मम हत्या उनके दरभंगा स्थित घर में कर दी गई थी. हत्यारों ने बड़ी बेरहमी से 70 वर्षीय जीतन सहनी को चाकू घोंपकर मार डाला था. उनके शरीर कई वार थे. इसके बाद से ही ‘इंडिया’ ब्लॉक बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है.
पुलिस ने मुख्य आरोपी काजिम अंसारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
–
एसएम/एकेजे