गाजियाबाद और नोएडा में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम, सांसद, विधायक और कैबिनेट मंत्री भी हुए शामिल

नोएडा/गाजियाबाद, 20 जुलाई . वन महोत्सव के तहत शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश के हर जिले में पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 36.45 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा है.

इसी कड़ी में जिला गौतमबुद्ध नगर में भी अलग-अलग जगहों पर तीनों प्राधिकरण — वन विभाग, पुलिस प्रशासन, एनजीओ और प्राइवेट संस्थानों द्वारा इस अभियान में भाग लिया जा रहा है. वहीं गाजियाबाद में भी पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री समेत सांसद और कई विधायक पहुंचे.

वन महोत्सव के दौरान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके तहत सभी संस्थाओं को पौधरोपण के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं.

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को वर्ष 2024-25 में 69100 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसके लिए यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कुल 58,735 पौधों का रोपण किया गया है.

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह द्वारा सेक्टर 18 के पॉकेट 2 बी के पार्क में वृक्ष लगाकर पौधारोपण जन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.

इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने भी जिलाधिकारी के साथ वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अंतर्गत नोएडा सेक्टर-136 में पौधारोपण कर वहां उपस्थित लोगों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

महेश शर्मा ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब भी एक-एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करें.

गाजियाबाद जिले में भी वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने गाजियाबाद के पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर पौधारोपण किया.

इस अभियान में सुनील कुमार शर्मा, मंत्री उत्तर प्रदेश भी शामिल हुए और उन्होंने पुलिस कमिश्नर के साथ थाना सिहानीगेट परिसर में पौधारोपण किया.

पीकेटी/