पटना, 20 जुलाई . बिहार में कानून व्यवस्था के सवाल पर शनिवार को विपक्षी दलों के नेता सड़कों पर उतर आए. पटना सहित राज्य के अन्य जिला मुख्यालयों में विपक्षी दलों द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया है.
पटना में भी विपक्षी दलों ने प्रतिरोध मार्च निकाला, जिसमें राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल के नेता शामिल हैं.
पटना आयकर गोलंबर पर सैकड़ों की संख्या में जुटे महागठबंधन नेता और कार्यकर्ता डाक बंगला चौराहे के रास्ते समाहरणालय के लिए निकले. इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सत्ताधारी पक्षों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों में हल्की झड़प भी देखी गई. इसके बाद प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग को गिराकर आगे बढ़ गए.
विपक्ष बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को लगातार घेर रहा है. राजद के नेता तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर क्राइम बुलेटिन जारी कर घटनाओं की जानकारी दे रहे हैं.
विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. प्रत्येक दिन हत्याएं हो रही हैं.
कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर महागठबंधन की ओर से शांतिपूर्ण प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया है. पुलिस के जरिए सत्ता पक्ष विपक्ष की आवाज को दबाना चाह रहा है.
उन्होंने कहा कि पूरे देश खासकर बिहार में कानून-व्यवस्था की जो हालत बनी है उसके विरोध में पूरा महागठबंधन एकजुट होकर सड़क पर उतरा है. अपना आक्रोश और प्रतिरोध व्यक्त करने हम सड़क पर उतरे हैं.
–
एमएनपी/