मुंबई में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, एक की मौत और चार घायल

मुंबई, 20 जुलाई . मुंबई के ग्रांट रोड स्टेशन इलाके में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.इमारत में फंसे बाकी लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

यह इमारत काफी पुरानी बताई जा रही है जिसे नगर निगम ने 6 महीने पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया था.

शनिवार सुबह करीब 11 बजे ‘रूबिनिसा मंजिल’ इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल की बालकनी और स्लैब का एक हिस्सा ढह गया और दूसरा हिस्सा लटक गया.

मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस, एम्बुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे के बाद मलबे से एक शव को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बीएमसी आपदा नियंत्रण के अधिकारी ने बताया कि मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

मुंबई के इस मानसून सीजन में यह इस तरह का पहला हादसा है. पिछले 72 घंटों से मुंबई में भारी बारिश जारी है.

पीएसके/