रांची, 19 जुलाई . असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के सह चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा शुक्रवार को रांची पहुंचे. वो भाजपा की कार्यसमिति बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने झारखंड दौरे पर अपने खर्च को लेकर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर पलटवार किया है.
हिमंत बिस्वा सरमा का रांची हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ”कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजनीति करने के लिए देश भर का दौरा करते हैं. ऐसे में उनका खर्च कौन उठाता है ?”
”प्रियंका गांधी पूरे देश में भ्रमण करती हैं उनका खर्च कौन उठाता है ? हेमंत सोरेन बीच में कुछ दिन झारखंड के मुख्यमंत्री नहीं थे तो उनकी सिक्योरिटी का खर्च किसने उठाया ? आप इसके बारे में जेएमएम से पूछिए.”
हिमंत बिस्वा ने आगे कहा कि ”असम सरकार हमारे झारखंड दौरे का खर्च उठाएगी. मेरी सिक्योरिटी का सारा खर्च भी असम सरकार की तरफ से ही वहन किया जाएगा. हम झारखंड में मेहमान के लिहाज से आए हैं तो फिर उन्हें कष्ट क्यों दिया जाए.”
उन्होंने कहा ” असम में आधे बांग्लादेशी मुसलमान बस गए हैं, जो मेरे प्रदेश के लिए तकलीफ की बात है. झारखंड में ऐसा न हो इसलिए हम बार-बार आवाज उठा रहे हैं. संथाल परगना में अवैध तरीके से बांग्लादेशी नागरिकता ले रहे हैं. झारखंड सरकार को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो वो लोग यहां पर आदिवासियों का हक मारेंगे.”
बता दें कि जेएमएम ने हिमंत बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर खर्च का विरोध किया था. पार्टी के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि असम के सीएम के लगातार दौरे की वजह से झारखंड सरकार को सुरक्षा खर्च में अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है.
–
एसएम/