नई दिल्ली, 19 जुलाई . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा में कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पैराडाइज हो गई है, वह किसी को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती. अब नड्डा के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा ने सही कहा है कि कांग्रेस एक पैरासाइट है, वह दूसरों के वोट बैंक के आधार पर अपना वोट बैंक बढ़ाने की कोशिश कर रही है. वो दूसरे के कंधे पर कदम रखकर आगे बढ़ना चाहती है.
यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ने की वजह से उनको सबसे ज्यादा सीटें मिलीं. सपा के वोट बैंक में सेंध मार कर कांग्रेस ने यूपी में इतनी सीटें हासिल की हैं. इनकी पार्टी बढ़ेगी या नहीं, ये इनको सोचने की जरूरत है. कांग्रेस एक परजीवी बनकर रह गई है. मध्य प्रदेश में तो पार्टी एक भी सीट जीत नहीं पाई है. ओडिशा में भी इसका खाता नहीं खुला है. अब कांग्रेस दूसरे के दम पर चुनाव जीतने वाली पार्टी बनकर रह गई है.
कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों के नाम सार्वजनिक किये जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसको लेकर आरपी सिंह ने कहा कि बोर्ड लगाने के लिए सभी को कहा गया है. फिर चाहे किसी का नाम राम हो या रहीम. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. हर चीज को धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए.
सावन का महीना है. कांवड़िया इन महीने में कांवड़ लेकर हरिद्वार से या गंगोत्री से जल लेकर अपने स्थान पर जाते हैं. इसमें सात्विक होना जरूरी है. अगर सरकार से यह निर्देश आता कि इस दुकान से भोजन लीजिए या उस दुकान से भोजन मत लीजिए, तब तो कुछ समझ में आता. जैसे मैं एक सिख हूं. मुझे हलाल मीट खाने के लिए मना है. अगर मैं किसी दुकान में जाता हूं, वहां पर लिखा हुआ है कि यहां हलाल मीट मिलता है, तो मैं ऐसे दुकान से भोजन नहीं करूंगा.
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने किसी भी होटल कर्मचारी या होटल मालिक की जाति को प्रमाणित करने की बात नहीं की है. सावन का महीना पवित्र माना जाता है. हिंदू धर्म में लोग पूजा पाठ करके भोजन बनाते और खाते हैं.
उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात करते हैं. उनको वोट बैंक के लिए हिंदुओं की आस्था पर चोट करनी है. कांग्रेस अपने वोट बैंक के मद्देनजर मुसलमानों को खुश करने का प्रयास करती रहती है.
–
एकेएस/