मुंबई , 19 जुलाई . आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मुंबई में कांग्रेस पार्टी की ओर से एक बड़ी बैठक की गई. इसमें कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हिस्सा लिया.
इस दौरान उन्होंने पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ-साथ चुनावी रणनीति तय करने को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अहम दिशा-निर्देश दिये.
बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज की बैठक चुनाव की तैयारी को लेकर थी. कांग्रेस को मजबूत करने पर चर्चा हुई. हम एकजुट रहने वाले हैं. हमारा लक्ष्य इस भ्रष्ट सरकार को महाराष्ट्र से हटाना है. यह सरकार स्वाभाविक सरकार नहीं है. हमारे गठबंधन ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया. मुझे विश्वास है कि हम भ्रष्ट व अवैध एनडीए सरकार को हटाने और महाराष्ट्र में एक जन-समर्थक सरकार बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे.
देश में बदलाव की बयार चल रही है. हमने अयोध्या के बाद बद्रीनाथ भी जीता. लोकसभा चुनाव में क्या हुआ, सबने देखा. उसके बाद अब उप चुनाव में भी इनकी हार हुई है, जो यह दिखाता है कि देश में बदलाव हो रहा है.
उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिन्होंने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी. आप भविष्य में इसका परिणाम देखेंगे. हमारी पार्टी के लिए अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है.
कावड़ यात्रा पर जारी सियासत को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा मुद्दों को भटकाने का काम करती है लेकिन हम उसमें नहीं जायेंगे. हम उस राजनीति में नही पड़ेंगे. बीजेपी जानबूझकर माहौल खराब करना चाहती है. हम उस मुद्दे पर ध्यान नहीं देंगे और जनता के हित में आवाज उठाते रहेंगे.
एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने शुक्रवार को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया. तिलक भवन में आयोजित बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और पृथ्वीराज चव्हाण, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष प्रो. वर्षा गायकवाड़ सहित अन्य उपस्थित थे.
वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस सभी एमवीए सहयोगियों के संपर्क में है. हम बेरोजगारी, किसानों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. आज हमने राज्य में अपनी पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ चुनावी तैयारियों की रणनीति पर चर्चा की.
वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी औपचारिक रूप से अपना चुनाव अभियान 20 अगस्त से शुरू करेगी. इस दिन दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती भी है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) के साथ सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है. चेहरा हमने अभी डिसाइड नही किया है. पहले हम अपनी तरफ से निर्णय लेंगे, फिर गठबंधन के तौर पर सहयोगी दल से बात करेंगे.
–
एकेएस/