लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर रही भाजपा सरकार : डिंपल यादव

मैनपुरी, 19 जुलाई . 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि यात्रा मार्ग पर दुकानों के संचालकों या मालिकों को अपनी पहचान लिखनी होगी. इसे लेकर मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा के लोग अभी भी नहीं सीख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को जो समस्या हो रही है, भाजपा उसका निवारण नहीं कर पा रही है. शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस का मामला आज भी निरस्त नहीं हुआ है. अगर येे लोग नहीं सुधरेंगे, तो 2027 के चुनाव में जनता इन्हेें जवाब देगी. प्रदेश के भीतर युवा आज भी बेरोजगार घूम रहा है. हमारे किसान आज आहत महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार लोगों की उम्मीदोें पर पानी फेर रही है.

अखिलेश यादव के “100 लाइए सरकार बनाइए” वाले बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि हम सभी जानते हैं, क्या स्थिति चल रही है, मैं उस पर ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहूंगी.

भाजपा में चल रहे आंतरिक कलह पर डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार लोगों से संपर्क कर रही है, लोगों की समस्याओं में और असुविधाओं में उनके साथ खड़ी है. मैं समझती हूं कि आने वाले समय में लोग सकारात्मक राजनीति के साथ खड़े होंगे. इससे युवाओं और किसानों की हताशा दूर होगी.

भाजपा के लोगों द्वारा हार का कारण ब्यूरोक्रेसी को बताए जाने पर डिंपल यादव ने कहा कि अब तो इसकी टोपी उसके सिर, उसकी टोपी इसके सिर, यही चलता रहेगा. लेकिन वास्तविकता यह है कि वर्तमान सरकार से देश-प्रदेश के सभी लोग परेशान हैं.

आरके/