महाराष्ट्र: जलगांव में हिट एंड रन केस, महिला को कार ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम

जलगांव, 19 जुलाई . महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हिट एंड रन का एक और मामला सामने आया है. एक कार सवार ने सड़क पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित चार महिलाएं घायल हो गईं. घटना गुरुवार शाम की है.

जिले के मेहरून इलाके की मंगलपुरी गली में कुछ महिलाएं अपने घर के बाहर सड़क पर खड़े होकर आपस में बातें कर रही थीं तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी व अन्य महिलाएं घायल हो गईं.

इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ जमकर पीटा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कार चालक घटनास्थल के पास की ही रामेश्वर कॉलोनी का रहने वाला है.

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. गंभीर रूप से घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक महिला की पहचान शोभा साईं प्रसाद रमेश पाटील (60) के रूप में हुयी है. वह मेहरून के मंगलपुरी कालोनी की रहने वाली है. उसके परिवार में एक दिव्यांग पति के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं.

घायलों में संगीता प्रकाश महाजन (48), जयश्री जगदीश राउत (30), सुमनबाई साहेबराव पाटिल (65) और अर्चना पाटिल (40) के अलावा दो बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को एक नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला की मौत की खबर जैसे से मृतक महिला के परिवार में पहुंची तो पूरा परिवार शोक में डूब गया.

पीएसएम/केआर