हुड्डा साहब आते हैं और रंग-बिरंगे गुब्बारे बेचकर चले जाते हैं : अनिल विज

अंबाला, 18 जुलाई . ‘वोट लेकर एससी/ओबीसी वर्ग को धोखा देना भाजपा की फितरत’, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा के इस बयान पर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा उन्होंने दुष्यंत चौटाला और लालू यादव पर भी हमला बोला है.

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब का काम राजनीति में गुब्बारे बेचना है, वे आते हैं और रंग बिरंगे गुब्बारे बेचकर चले जाते हैं. जनता ने सभी का राज देखा है, एक-एक वोट भाजपा को जाएगा. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पार्टी कहना शब्दकोश के साथ विश्वासघात है. पार्टी में प्रजातंत्र होना चाहिए, जो इसमें नहीं है. ये लोग सरकार बनाने और लूट करने के लिए एक साथ आते हैं.

‘जेजेपी ने जनता से किए वादे को पूरा किया, भाजपा इसका श्रेय न ले’, हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के इस बयान पर अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार में जेजेपी लगभग चार साल तक साझेदार रही है. क्या बिना कैबिनेट के, बिना मुख्यमंत्री की अप्रूवल के जेजेपी कुछ कर पाती थी? काम गठबंधन की सरकार ने किया है. दस साल में किए गए काम के आधार पर भाजपा को वोट मांगने का हक है.

‘अगस्त तक मोदी सरकार गिर जाएगी’, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस बयान पर अनिल विज ने कहा कि वह अपना तो बता नहीं सकते कि कब जेल जाएंगे और कब जेल से बाहर आएंगे और दूसरों की भविष्यवाणी करते हैं.

पीएसके/