हरियाणा में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी : भगवंत मान

चंडीगढ़, 18 जुलाई . लोकसभा चुनाव के बाद अब कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है. दो राज्यों में हमारी सरकार है. गुजरात में पांच और गोवा में हमारे दो विधायक हैं. हमारी पार्टी से कई सांसद हैं. पूरे देश के लोग अब हमारी पार्टी को पसंद कर रहे हैं. इसलिए हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हरियाणा में हम पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है. आधा हरियाणा पंजाब से और आधा हरियाणा दिल्ली से टच करता है. हरियाणा के लोगों ने हमसे कहा था कि आप हरियाणा में क्यों नहीं आते हैं. हरियाणा के लोग भी बदलाव चाहते हैं, वहां के लोगों ने सभी पार्टी को समय दिया. लेकिन, किसी ने भी हरियाणा के लोगों के साथ वफा नहीं की. हरियाणा में सरकार बनाने वाली तमाम पार्टियों ने लूटने का काम किया.

उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा के लोग इस बार बदलाव चाहते हैं. सीएम केजरीवाल भी हरियाणा से आते हैं, इसलिए हरियाणा के लोगों को इस बात का भी गर्व है कि उनके यहां के अरविंद केजरीवाल दिल्ली जाकर चुनाव लड़ते हैं और पूरे देश की राजनीति को बदल देते हैं.

वहीं, संदीप पाठक ने कहा कि हमारी पार्टी हरियाणा में जबरदस्त तरीके से सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी. हरियाणा में गांव-गांव जाकर हमने जनसंवाद कार्यक्रम किया है. इस दौरान जनता ने बदलाव करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि पूरी ताकत से हम हर बूथ स्तर पर लड़ेंगे.

पीएसके/