‘स्त्री 2’ के ‘जाना’ का दर्शकों से है खास रिश्ता: अभिषेक बनर्जी

मुंबई, 18 जुलाई . राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला. अब फैंस को इसके सीक्वल का इंतजार है. फिल्म में एक्टर अभिषेक बनर्जी अपने किरदार जाना को फिर से दोहराते दिखाई देंगे.

अभिषेक ने कहा, ”इस किरदार का ऑडियंस के साथ एक खास नाता है और मैं एक बार फिर अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हूं. आज भी मुझे इस किरदार के लिए जो प्यार मिलता है, खासकर बच्चों के बीच, वह वाकई बहुत प्यारा है. इस एडिशन में जाना और सभी की हरकतें और भी मजेदार हैं.”

एक्टर ने कहा, “जाना के काफी फनी मोमेंट्स हैं, जो पूरे ‘स्त्री’ को एक नए लेवल पर ले जाते हैं.”

‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक सहित तमाम कलाकार अपने पिछले किरदारों में वापस दिखाई देंगे.

इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, जिन्होंने पहले पार्ट का भी निर्देशन किया था.

‘स्त्री 2’ फिल्म 2018 की हिट ‘स्त्री’ का सीक्वल है, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया और डराया था.

पिछली फिल्म में गांव वाले स्त्री के आतंक से परेशान थे. वहीं अब दूसरे पार्ट में नए भूत सिरकटे की एंट्री हुई है, जो स्त्री से भी ज्यादा खतरनाक है. इस बार श्रद्धा कपूर स्त्री बन लोगों की रक्षा करेंगी.

‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ की टक्कर अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की फिल्म ‘खेल खेल में’ और अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ से होगी. इसके अलावा, इसी दिन जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ भी रिलीज होगी.

बता दें कि ‘स्त्री 2’ के साथ-साथ ‘वेदा’ में भी अभिषेक बनर्जी है.

अभिषेक के बारे में बात करें तो उनका जन्म 5 मई 1985 को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में हुआ, लेकिन पढ़ाई दिल्ली से हुई. उन्होंने दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय, एंड्रयूज गंज से स्कूलिंग की. स्कूल के दिनों में वह डीडी के शो भी करते थे. इसके अलावा उन्होंने थिएटर भी किया है.

अभिषेक ने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान स्टारर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से की.

एक्टर के अलावा, वह कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं.

उन्होंने ‘नॉक आउट’, द डर्टी पिक्चर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘बजाते रहो’, ‘डियर डैड्र दो लफ्जों की कहानी’, ‘रॉक ऑन 2’, ‘उमरिका’, ‘गब्बर इज बैक’, ‘कलंक’, ‘ओके जानू’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘मिकी वायरस’ में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम किया.

उन्होंने ‘फिल्लौरी’, ‘अज्जी’, ‘स्त्री’, ‘अर्जुन पटियाला’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बाला’, ‘मेड इन चाइना’, ‘अपूर्वा’ और ‘भेड़िया’ जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग की.

उन्होंने ‘मिर्जापुर’, ‘पाताल लोक’, ‘राणा नायडू’, ‘काली’, ‘टाइपराइटर’, ‘आखिरी सच’ जैसी सीरीज में भी काम किया.

पीके/केआर