भारतीय-अमेरिकी हरमीत ढिल्लों ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में की अरदास

नई दिल्ली, 16 जुलाई . अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की नेता और नागरिक अधिकार वकील हरमीत कौर ढिल्लों ने रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में सिर पर दुपट्टा रख कर अरदास (सिख प्रार्थना) की.

कैलिफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हरमीत ढिल्लों पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हाल ही में हुए हमले पर भी बोलती हुई नजर आईं.

विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में फिसर्व फोरम में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा, “ये पिछले 48 घंटे हमारे जीवन के सबसे गहन लेकिन प्रार्थनापूर्ण घंटे रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों पर हुए हमले ने हम सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है.”

उन्होंने कहा, “मैं सिख परिवार से आती हूं और मुझे आज रात अपने साथी रिपब्लिकन और मेहमानों के साथ अपने विश्वास और परंपरा से एक प्रार्थना साझा करने का सम्मान मिला है, जो दुनिया भर में 25 मिलियन से अधिक लोग करते हैं.”

उन्होंने कहा, “हम कोई भी नया काम करने से पहले अरदास करते हैं, भगवान को धन्यवाद देते हैं और सभी के लिए विनम्रता, सच्चाई, साहस, सेवा और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनकी सुरक्षा और मदद मांगते हैं.”

उन्होंने ‘अरदास’ करने के बाद कहा, “प्रिय वाहेगुरु, हमारे एकमात्र सच्चे ईश्वर. अमेरिका को इस धरती पर एक अद्वितीय स्वर्ग बनाने के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं. हम सभी अपनी आस्था के अनुसार पूजा करने के लिए स्वतंत्र हैं. हम अपने प्यारे देश के लिए आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन चाहते हैं. कृपया हमारे लोगों को आगामी चुनाव में मतदान करते समय बुद्धि प्रदान करें और कृपया चुनाव कराने वाले सभी लोगों को विनम्रता, ईमानदारी, कौशल और निष्ठा प्रदान करें.”

उन्होंने ट्रंप के जीवन की रक्षा के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया, और नेता की “अथक और उत्थानशील भावना” का भी उल्लेख किया.

ढिल्लों ने कैलिफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी की उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है और वह वूमन फॉर ट्रंप संगठन की सह-अध्यक्ष भी हैं.

एमकेएस/