बीजिंग, 15 जुलाई . चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों की प्रारंभिक गणना के अनुसार इस वर्ष की पहली छमाही में चीन का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 616 खरब 83 अरब 60 करोड़ युआन रहा, जो स्थिर कीमतों पर पिछले वर्ष की समान अवधि से 5.0% की वृद्धि है. राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार जारी है और यह आम तौर पर सुचारू रूप से चल रही है.
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता के अनुसार वैश्विक संदर्भ में देखा जाए तो चीन का आर्थिक प्रदर्शन अभी भी अच्छा है. पहली तिमाही में अमेरिका, यूरोज़ोन, जापान आदि से सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि तेज़ है.
अनुमान है कि चीन की आर्थिक वृद्धि इस वर्ष की पहली छमाही में अग्रणी रहेगी और विश्व आर्थिक वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण इंजन और स्थिर शक्ति बनी रहेगी.
प्रत्येक तिमाही को देखा जाए तो पहली तिमाही में जीडीपी में 5.3% की वृद्धि रही और दूसरी तिमाही में 4.7% बढ़ी. चीन में ग्रीष्मकालीन अनाज की पैदावार फिर से तेज़ हो गई है, औद्योगिक उत्पादन तेजी से बढ़ा है और सेवा उद्योग में सुधार जारी है. बाज़ार की बिक्री में वृद्धि बनी रही और अचल संपत्ति निवेश के पैमाने का विस्तार हुआ है.
माल का आयात और निर्यात तेजी से बढ़ा और व्यापार संरचना का अनुकूलन जारी रहा. उपभोक्ता कीमतों में मामूली सुधार हुआ है और रोजगार की स्थिति आम तौर पर स्थिर है. निवासियों की आय में वृद्धि जारी है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–