हरियाणा में बाप-बेटा प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस : महिपाल ढांडा

सोनीपत, 15 जुलाई . हरियाणा के सोनीपत स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस दौरान वहां मौजूद पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पर हमला बोला.

महिपाल ढांडा ने कांग्रेस पार्टी को चोर बताते हुए कहा कि ये लोग भाजपा से हिसाब मांग रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकाल में किए गए तमाम कार्यों में घोटाला किया गया है. कांग्रेस को भाजपा से हिसाब मांगने से पहले अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का हिसाब देना चाहिए. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का काम किया. हर जगह घोटाला किया. प्रदेश में कांग्रेस बाप-बेटा प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बनकर रह गई है.

उन्होंने कहा कि चोर कौन है, यह प्रदेश की जनता अच्छे से जानती है. कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी भ्रष्ट हैं, सभी पर केस चल रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ झूठ की राजनीति करती है. उन्होंने प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन बिजली दे नहीं सके. आज भाजपा 24 घंटे बिजली देने का काम कर रही है. कांग्रेस ने किसानों के साथ भी धोखा किया, दलालों के जरिए किसानों से लाखों रुपए में जमीन खरीदकर उसको करोड़ों रुपए में बेचने का काम किया. जीजा के पास पैसे नहीं थे, लेकिन वो अरबपति कैसे बन गए और उन पर केस क्यों चल रहा है, कांग्रेस पार्टी इसका हिसाब दे.

मंत्री महिपाल ढांडा ने आगे कहा कि, कांग्रेस के समय में हरियाणा के 7000 गांवों के लिए सिर्फ 600 करोड़ था, लेकिन भाजपा ने आते ही इसको 3000 करोड़ रुपए किया और आज यहां के विकास के लिए 7200 करोड़ रुपए का बजट है. कांग्रेस कार्यकाल में स्कूलों में दीवारेें नहीं थीं, गांव से चौपाल गायब थे, कोई धर्मशाला नहीं था, वही कांग्रेस पार्टी आज हिसाब मांग रही है. उन्होंने पहले क्या किया इसका हिसाब दें.

बीजेपी नेता ने कहा, कांग्रेस के लोग फर्जी हैं. इन्होंने आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर दलितों के साथ अन्याय किया है. आरक्षण खत्म करने की बात कहकर इन्होंने कर्नाटक में ओबीसी और एससी का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया. इन्होंने बहुत पहले ही कह दिया था कि आरक्षण पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. ये संविधान बदलने की बात करते हैं, जो गलत है. पहले इंदिरा गांधी गलत तरीके से चुनाव जीती थीं. हाईकोर्ट में इसको चैलेंज किया गया तो वो हार गईं. वह संविधान की रक्षा की थी क्या?

कांग्रेस ने उस समय देश में इमरजेंसी लागू कर दी, पत्रकारों को जेल में बंद कर दिया. अब ये संविधान बचाने और तोड़ने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं को डूबकर मर जाना जाना चाहिए, क्योंकि इन्होंने सबसे पहले संविधान तोड़ने का काम किया. भाजपा हमेशा जनता के साथ रही है और जनता के हित में काम की है. हम हमेशा चुनाव के लिए तैयार हैं. आज हम सोनीपत में जनता से बात करने आए हैं. लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी की बात करें, तो ये सिर्फ बाप-बेटा की प्राइवेट पार्टी बनकर रह गई है.

एससीएच/