तेलंगाना में फोन पर बात करते हुए सड़क पार कर रहा था शख्स, कार से टक्कर में हुई मौत

हैदराबाद, 15 जुलाई . तेलंगाना के यमनमपेट में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. ये घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

दरअसल, घटना 14 जुलाई की है. बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय बोड्डू गिरी बाबू नाम का व्यक्ति घाटकेसर की ओर जाने के लिए नेशनल हाईवे-163 को पैदल पार कर रहा था. सड़क पार करते समय वह किसी से फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक कार ने उसको टक्कर मार दी. इसके बाद वह वहीं सड़क पर जा गिरा. हालांकि, कार सवार शख्स रूका नहीं और घटनास्थल से फरार हो गया.

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि करीब चार बजकर सात मिनट के पास एक लाल गाड़ी ने शख्स को टक्कर मारी. हालांकि, वह अपनी गाड़ी को धीमा करता है, लेकिन जब लोग मौके पर पहुंचते हैं तो वह कार लेकर फरार हो जाता है.

वहीं, घटना की जानकारी परिवार को मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि घाटकेसर से उप्पल की ओर जा रही एक कार की स्पीड काफी अधिक थी और वह लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. तभी उसने टक्कर मारी, जिसमें व्यक्ति घायल हो गया.

शिकायत में कहा गया कि गाड़ी से टक्कर लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और लाल रंग की कार की तलाश की जा रही है.

एफएम/