मैं लापता नहीं हुआ, ईडी ने मुझे नोटिस नहीं दिया था : कर्नाटक आदिवासी बोर्ड के प्रमुख

बेंगलुरु, 15 जुलाई . कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड (केएमवीएसटीडीसी) के अध्यक्ष बसनगौड़ा दद्दाल सोमवार को यहां विधानसभा में दिखे.

सूत्रों ने पहले बताया था कि बोर्ड में अनियमितताओं के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हिरासत में लिए जाने के डर से दद्दाल लापता हो गए हैं.

मीडिया के सवालों के जवाब में दद्दाल ने स्पष्ट किया, “ईडी ने मुझे पूछताछ के लिए कोई नोटिस नहीं दिया है. दो दिन पहले विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा पूछताछ के बाद मैं अपने पैतृक स्थान पर चल गया था. मैं लापता नहीं हुआ था.”

मीडिया से बात करने के बाद दद्दाल विधानसभा की कार्यवाही में भी शामिल हुए.

सूत्रों ने पुष्टि की कि दद्दाल विधान सौध में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से भी मिले. दोनों के बीच बंद कमरे में कुछ देर बातचीत हुई.

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने सोमवार को आरोप लगाया था कि दद्दाल भाग गये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार से उन्हें ढूंढने की मांग की थी.

ईडी ने इसी मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी. नागेंद्र को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

सूत्रों ने बताया कि ईडी को पर्याप्त सबूत मिले हैं कि दद्दाल ने आदिवासी बोर्ड के धन का गलत तरीके से रियल एस्टेट में निवेश किया था. उन्होंने बताया कि दद्दाल की गिरफ्तारी लगभग तय है. प्रॉपर्टी के बारे में उनके बेटे को भी नोटिस जारी किया जाएगा.

एकेजे/