टोंक, 14 जुलाई . राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को टोंक पहुंचे. टोंक में जिला परिषद सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में जिला प्रभारी सचिव और कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, जिला स्तर के अधिकारी, विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सरकार की घोषणाओं पर तेजी से काम करने के लिए दिशानिर्देश दिए.
सचिन पायलट के ‘भाजपा सरकार में असमंजस की स्थिति’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को अपना कार्यकाल याद करना चाहिए. पांच साल उनकी हालत कैसी रही, वह किन हालात में कहां-कहां घिरे रहे हैं, वह अच्छे से जानते हैं. उन्हें अच्छे से पता है कि पांच साल के दौरान उन्हें क्या-क्या दिन देखने पड़े हैं. बेहतर होगा कि पायलट भाजपा सरकार पर बोलने की बजाए अपनी सरकार पर बोलें.
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पायलट के पांच साल के दौरान राजस्थान में क्या हुआ? पिछली सरकार में किसानों को कृषि के लिए बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया था. सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया था. किसानों को कनेक्शन नहीं मिलने के लिए कांग्रेस सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार है.
उन्होंने आगे कहा है कि राजस्थान के किसानों को जल्द से जल्द कृषि के लिए बिजली कनेक्शन देने का काम किया जाएगा. वहीं, आगामी विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने सभी पांच सीट पर जीत दर्ज करने का दावा किया.
टोंक में बदहाल सीवरेज को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि बारिश का पानी चैम्बर्स से बाहर निकल रहा है. इसकी जांच की जाएगी और जहां भी कमियां है, उसे ठीक कराया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
–
पीएसके/एबीएम