बिहार : बांग्लादेश सीमा के पास 20 हजार बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

पटना, 14 जुलाई . बिहार के सुपौल जिले में पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है.

जानकारी के अनुसार, जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को शनिवार को प्रतिबंधित कफ सिरप की आपूर्ति की सूचना मिली थी. पुलिस ने अलग-अलग टीमों को ऑपरेशन पर लगा दिया.

बांग्लादेश सीमा पर करशुना गांव में उत्तर प्रदेश के नंबर वाले एक कंटेनर में छापेमारी कर पुलिस ने फेंसेडिल सिरप की 20 हजार बोतलें बरामद कीं. रविवार दोपहर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के हत्थे चढ़े एक आरोपी का नाम राजीव विश्वास बारी है, जो कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी इलाके का रहने वाला है. दूसरा आरोपी बापन हाल्दा भीमपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का निवासी है.

पुलिस ने दोनों को कृष्णा नगर जिला न्यायालय भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. प्रतिबंधित कफ सिरप के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.

एसएम/एकेजे