शी चिनफिंग राष्ट्र-शासन व्यवस्था के आधुनिक स्तर की उन्नति पर देते हैं जोर

बीजिंग, 14 जुलाई . वर्ष 2024 की शुरुआत में शी चिनफिंग ने बल दिया कि सुधार और खुलापन चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण की सफलता के अहम उपाय हैं. अभ्यास में वे व्यवस्था निर्माण से केंद्रित रहकर राष्ट्र-शासन के आधुनिक स्तर उन्नत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

आर्थिक व्यवस्था सुधार में उन्होंने सरकार और बाजार के संबंध इस केंद्रीय सवाल को मजबूती से पकड़कर चौतरफा अभियान चलाया, जिससे समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था निरंतर संपूर्ण हो रही है. लोकतांत्रिक कानूनी शासन के सुधार में उन्होंने समग्र प्रक्रिया के लोकतंत्र के विकास पर बल दिया, जिससे चीनी विशेषता वाली समाजवादी कानूनी शासन व्यवस्था दिन-ब-दिन सुधर रही है.

सांस्कृतिक व्यवस्था सुधार में उन्होंने चीनी राष्ट्र की श्रेष्ठ परंपरागत संस्कृति का रचनात्मक विकास बढ़ाकर चीनी राष्ट्र की आधुनिक सभ्यता ढालने की कोशिश की है. जन-जीवन, पारिस्थितिकी निर्माण, रक्षा व सेना के सुधार, कूटनीतिक सुधार आदि क्षेत्रों में व्यवस्थित सुधार जोरों पर है. राष्ट्र-शासन व्यवस्था की स्थापना के लिए सत्तारूढ़ पार्टी की शासन क्षमता के आधुनिक स्तर की उन्नति करनी है.

सीपीसी का सर्वोच्च नेता होने के नाते शी चिनफिंग ने शुरू से ही चौतरफा तौर पर पार्टी का सख्त प्रबंधन करने की नीति पेश की और भ्रष्टाचार के विरोध के लिए जबरदस्त कदम उठाया. इसके आधार पर उन्होंने पार्टी के आत्म सुधार का सिद्धांत प्रस्तुत किया.

शी की नजर में पार्टी का आत्म सुधार राष्ट्र-शासन व्यवस्था और शासन क्षमता के आधुनिकीकरण की महत्वपूर्ण पूर्वशर्त है. साथ ही सीपीसी के लिए लंबे समय तक सत्ता में बने रहने की गारंटी है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/