झारखंड की कृषि मंत्री ने अधिकारियों से कहा, लंबित मामलों का जल्द करें निपटारा

गोड्डा, 14 जुलाई . झारखंड सरकार में कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह रविवार को अपने गृह जनपद गोड्डा के दौरे पर पहुंचीं. यहां उन्होंने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र का भी दौरा किया.

कृषि मंत्री दीपिका ने कृषि से संबंधित लंबित मामलों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लंबित मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया. दीपिका ने कहा, “कृषि विभाग के मामलों को लेकर एक बैठक आयोजित होगी, इसमें कृषि, पशुपालन या अन्य लंबित मामलों पर चर्चा होगी, ताकि इन मामलों का सरकार द्वारा समाधान किया जा सके.”

उन्होंने यह भी कहा कि गोड्डा मेरा गृह जनपद है. इसलिए हमारा फोकस होगा कि यहां के किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. कृषि मंत्री ने किसानों की शिकायतों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि किसानों ने सिंचाई नाले को लेकर शिकायत की है और यह बताया है कि यह नाला बाधित है. इसके चलते करीब 70 किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है. इस समस्या का जल्द ही समाधान निकाला जाएगा.

बता दें कि दीपिका पांडेय सिंह गोड्डा के महगामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्हें हेमंत सोरेन सरकार में कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मंत्री बनने के बाद वह रविवार को पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचीं. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र महगामा का भी दौरा किया और जनता से बात की.

एफएम/