मध्य प्रदेश : अमरवाड़ा सीट हारने के बाद विजयपुर उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

भोपाल, 14 जुलाई . मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने अब विजयपुर सीट के उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बैठक की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की.

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रहे रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी. पिछले दिनों ही उन्हें डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वह विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे चुके हैं. अब विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना तय है. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है.

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की हुई बैठक में आगामी समय में होने वाले उपचुनाव को लेकर विचार मंथन हुआ और कार्यकर्ताओं से चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगाने की अपील की गई. कांग्रेस का मानना है कि अमरवाड़ा के उपचुनाव में कांग्रेस को हार मिली है, मगर मुकाबला नजदीकी रहा. अब आने वाले समय में विजयपुर का चुनाव है जिसमें कांग्रेस की जीत होगी.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि 17 राउंड की मतगणना के बाद गिनती एक घंटे के लिए रोक दी गई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से पहले ही गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी और वही हुआ.

एसएनपी/एकेजे