पटना, 13 जुलाई . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मनीष वर्मा को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है. शनिवार को दिल्ली से पटना लौटते ही एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने मनीष वर्मा का जोरदार स्वागत किया.
मनीष वर्मा ने कहा कि मैं अपनी शक्ति और बुद्धि का उपयोग करके प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर पार्टी को मजबूत करूंगा. इस दौरान उन्होंने रुपौली उपचुनाव में जेडीयू की हार की समीक्षा के बाद वजह साफ होने की बात कही.
उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने हम पर भरोसा करके इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी को मजबूत करने के लिए जो भी आवश्यक है, हम उसके लिए जरूरी कदम उठाएंगे.
लोकसभा चुनाव के परिणाम ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार की जनता सुशासन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. 2025 का चुनाव जदयू और एनडीए पूरी मजबूती के साथ लड़ेगा और मुझे उम्मीद है कि सभी सीटों पर हम जीत हासिल करेंगेे.
रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार की हार और निर्दलीय उम्मीदवार की जीत पर उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है. मैं शंकर सिंह को जीत की बधाई देता हूं. साथ ही अपनी पार्टी के प्रत्याशी की हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी.
बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बिहार के लोगों की मांग है. क्योंकि बिहार के साथ जो अन्याय हुआ है.
राष्ट्रीय स्तर पर बिहार बहुत पीछे है. इसलिए हम चाहते हैं कि प्रदेश राष्ट्र स्तर पर आगे बढ़े. आज बिहार की ग्रोथ रेट 10 प्रतिशत से अधिक है, लेकिन इसका बेस बहुत कम है. यदि प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है, तो हम तेजी से विकास करके आगे बढ़ सकते हैं. हम राष्ट्र से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे और किसी से भी पीछे नहीं रहेंगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना हमारे हित का विषय है.
–
एसएम/