नई दिल्ली, 13 जुलाई . कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार पर अपने फोन की जासूसी करने का आरोप लगाया है. भाजपा ने कांग्रेस नेता के आरोप को झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति बताते हुए सवाल किया कि आखिर ऐसा आरोप लगाने वाले कांग्रेस के नेता फोरेंसिक जांच के लिए अपना फोन जमा क्यों नहीं कराते हैं?
से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति के अलावा कुछ करती नहीं है. राहुल गांधी ने भी जब पेगासस का मुद्दा उठाया था, उस समय भी उनसे कहा गया था कि वे अपना फोन जमा कर दें, ताकि उसकी फोरेंसिक जांच होकर सच सामने आ जाए, लेकिन उन्होंने नहीं किया.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर आज केसी वेणुगोपाल को भी लगता है कि किसी ने उनके फोन में कोई स्पाइवेयर भेजा है, तो उनको अपने निकटतम थाने में जाकर फोन जमा कर देना चाहिए और साइबर सेल में शिकायत कर देनी चाहिए, ताकि उनके फोन की जांच कर यह पता लगाया जा सके कि उनके फोन में किसने और कौन सा स्पाइवेयर भेजा है. लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि उनके फोन में कोई स्पाइवेयर नहीं है और सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह का दुष्प्रचार अभियान चलाया जाता है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में यह भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि देश में आपातकाल लादने वाली फासीवादी शक्तियां लोकतांत्रिक और संवैधानिक भारत को बदनाम करने का प्रयास कर रही हैं.
–
एसटीपी/