पांच साल बाद मध्यप्रदेश का बजट सात लाख करोड़ का होगा : राजेंद्र शुक्ल

भोपाल, 12 जुलाई . मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का दावा है कि राज्य का बजट पांच साल बाद 7 लाख करोड़ का होगा. वर्तमान में यह 3 लाख 65 हजार करोड़ से अधिक का है. प्रदेश सरकार ने 3 लाख 65 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया. पिछले बजट की तुलना में इस बार के बजट में 16 प्रतिशत की वृद्धि थी. आने वाले पांच सालों में बजट का आकार 7 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा.

उन्होंने कहा कि पहले विकास कार्यों के लिए धन की कमी रहती थी और यह हमारे प्रदेश में एक बड़ी चुनौती थी. हम लोग कभी भूल नहीं सकते कि यह वही प्रदेश है, जिसके पास 2003 के पहले सड़कों में गड्ढे भरने के लिए भी बजट नहीं होता था और ओवरड्राफ्ट हो जाता था. प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद लगातार विकास के लिए काम किया गया, उसका यह परिणाम है कि इंफ्रास्ट्रक्चर में ऐतिहासिक काम हुआ है. अब जितने भी संभागीय मुख्यालय हैं, वहां फोरलेन सड़कें विश्व स्तरीय हो गई हैं. प्रदेश सरकार का इस वर्ष का बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प की पूर्ति में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास के काम तेज गति के साथ पिछले दस सालों में हुए, उसी कारण लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश के विकास को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में इस बार लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया गया है. यह रिकॉर्ड हमेशा बना रहे, पार्टी हर चुनाव में इसका प्रयास करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों के चलते 163 सीटें हासिल हुई थी. विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव, हमें भरोसा था कि केंद्र और राज्य की जनहितैषी योजनाओं के कारण हमें चुनाव में प्रचंड जीत मिलेगी और हुआ भी ऐसा ही. मध्य प्रदेश अब भाजपा का गढ़ बन चुका है.

एसएनपी/एबीएम