भाजपा और आप दोनों की भ्रष्टाचार में मिलीभगत : देवेन्द्र यादव

नई दिल्ली, 12 जुलाई . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उन्हें अंतरिम जमानत दे दी.

केजरीवाल की बेल पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा, ”भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों की मिलीभगत है. एक भ्रष्टाचार करता है और दूसरा चुप रहता है.”

लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की सहयोगी रही आम आदमी पार्टी पर देवेन्द्र यादव ने जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ स्टैंड लिया है और जनता की आवाज बनने का काम किया है. जहां कहीं भी कुछ गलत होगा, स्कैम होगा, कांग्रेस मजबूती के साथ उसे उजागर करेगी.

जब दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार थी तो कांग्रेस ने बिजली का निजीकरण किया था. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने हम पर प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस भ्रष्टाचार करने का काम कर रही है, जिसे वो आज तक साबित नहीं कर सके.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी हो रही है. हम इसकी मांग कर रहे हैं कि इसे वापस लेना चाहिए और जिसने भ्रष्टाचार किया है उसका सच सामने आना चाहिए.

दिल्ली की केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. चाहे लोगों के घरों में पानी पहुंचाने की बात हो, प्रदेश में जलभराव का मुद्दा हो या फिर बिजली के रेट को कम करने का मामला हो, इन सब में वो नाकाम साबित हुई है.

अरविंद केजरीवाल की बेल पर उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. भ्रष्टाचार मामले में निर्दोष को जमानत मिले और दोषी को सजा हो, यही कांग्रेस की मांग है.

बता दें, अरविंद केजरीवाल के वकील के मुताबिक जब तक अदालत की बड़ी बेंच सुनवाई करेगी तब तक वो जमानत पर रहेंगे. कोर्ट ने ईडी मामले में केजरीवाल को जमानत दी है. शराब नीति मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया है. उन्होंने 90 से ज्यादा दिन जेल में बिताए हैं.

एसएम/