बवाना में मुनक नहर का बांध टूटा, आसपास के इलाकों में घुसा पानी

बवाना, 11 जुलाई . दिल्ली को हरियाणा से मुनक नहर से पानी दिया जाता है, लेकिन बीती रात यहां एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, मुनक नहर की दीवार टूट गई. इसकी वजह से आसपास की कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. पूरा इलाका पानी-पानी हो गया है. इसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आलम यह है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इस वजह से कई लोगों को अपने बेशकीमती सामान गंवाने पड़े हैं. पूरी रात यहां लोगों को पानी के बीच रहना पड़ा.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. पानी में फंसे लोगों को नाव से निकाला गया. अब तक कई लोगों को निकाला जा चुका है.

बताया जा रहा है कि मुनक नहर की दीवार टूटने से दिल्ली वासियों को भी पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है. मानसून ने लोगों को पानी के संकट से राहत दी थी.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से मुनक नहर की दीवार में लीकेज हो रही थी. इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से की गई थी, लेकिन उचित समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस वजह से यह हादसा हुआ. अगर समय रहते कार्रवाई की गई होती, तो शायद आज इस तरह की परिस्थिति पैदा ही नहीं होती.

बता दें कि कई महीनों से हरियाणा की ओर से मुनक नहर में पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. हालांकि नहर की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है.

वहीं, स्थानीय सांसद योगेंद्र चंदोलिया भी हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा. इस बीच, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ. अगर समय रहते कार्रवाई की गई होती, तो आज ऐसी नौबत ही नहीं आती.

दरअसल, पानी की लाइन डालने के लिए डीडीए की ओर से 18 करोड़ दिल्ली जल बोर्ड को आवंटित किए गए थे, लेकिन बोर्ड ने अपना काम नहीं किया. अगर किया होता, तो सीवर लाइन डल गई होती और ऐसी स्थिति ही पैदा ना होती.

एसएचके/