मुंबई, 11 जुलाई . कलर्स के सीरियल ‘मिश्री’ में एक्टर मनमोहन तिवारी नजर आएंगे. उन्होंने अपने किरदार के बारे में बताया कि खुद को बूढ़ा दिखाने के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया है और अपने बालों को भी कलर किया है.
मनमोहन ने कहा, “मैं शो में निगेटिव रोल में हूं. अपने इस किरदार के लिए मैंने अपना वजन बढ़ाया है, यहां तक कि पेट भी बढ़ाया है. मैं खुद को बूढ़ा दिखाने के लिए रोजाना अपने बालों को कलर करता हूं.”
उन्होंने कहा, “यह कोशिश किरदार को अलग दिखाने के लिए है, ताकि यह स्क्रीन पर असली दिखे और दर्शकों पर एक मजबूत छाप छोड़े.”
मनमोहन ने ज्यादातर ऑन-स्क्रीन निगेटिव रोल ही किए हैं, लेकिन ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’, ‘हम हैं ना’ और ‘जय भारती’ जैसे शो में पॉजिटिव किरदार भी निभाए हैं.
उन्होंने आगे कहा, “‘कुमकुम भाग्य’ और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में मैंने निगेटिव किरदार निभाए हैं. दंगल पर मेरा एक और शो भी आने वाला है, जिसमें मैं निगेटिव रोल में नजर आऊंगा. मुझे निगेटिव किरदार निभाना ज्यादा पसंद है.”
अपने आगे के प्लान के बारे में मनमोहन ने कहा, “मेरा प्लान एक्टिंग को जारी रखना और अपना बेस्ट देना है. मैं आप सभी को एंटरटेन करना चाहता हूं.”
शो में श्रुति बिष्ट लीड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मिश्री नाम की लड़की का किरदार निभाया है. वहीं नमिश तनेजा राघव की भूमिका में हैं और मेघा चक्रवर्ती वाणी के किरदार में नजर आ रही हैं.
शो की शूटिंग मथुरा में चल रही है.यह शो मिश्री, वाणी और राघव की जिंदगी पर आधारित है. यह शो एक लड़की के उतार-चढ़ाव भरे सफर के इर्द-गिर्द घूमता है, जो दूसरों के लिए सुनहरा भाग्य लाती है, जबकि खुद अपनी खराब किस्मत से जूझती है.
मथुरा में रहने वाली मिश्री शहर की लाडली है, उसे हर शुभ अवसर पर आमंत्रित किया जाता है. कहानी तब उलझ जाती है, जब उसकी चालाक चाची उसकी शादी एक अधेड़ उम्र के शख्स से कराने की योजना बनाती है, और वह उस दूल्हे को बदल देती है, जिससे उसकी शादी होनी थी.
‘मिश्री’ कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है.
–
पीके/