बीजिंग, 9 जुलाई . 57वीं आईएफबीबी एशियाई चैंपियनशिप मंगोलिया की राजधानी उलानबतार में समाप्त हुई. चीनी टीम ने 16 स्वर्ण, 18 रजत और 12 कांस्य पदक जीते. इस आईएफबीबी एशियाई चैम्पियनशिप में दो प्रतियोगिता दिवस हैं, जिसमें 18 देशों और क्षेत्रों के 360 से अधिक खिलाड़ी भाग लेते हैं.
पहले प्रतियोगिता के दिन, चीनी टीम के 6 एथलीटों ने बॉडी बिल्डिंग और परंपरागत फिटनेस स्पर्धाओं के 12 स्तरों (समूहों) में 4 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक जीते.
प्रतियोगिता के दूसरे दिन, महिला फिज़िक, पुरुष और महिला फिटनेस, पुरुष और महिला फिटनेस मॉडल और अन्य फिटनेस प्रतियोगिताओं में, चीनी टीम ने 27 व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 12 स्वर्ण, 15 रजत और 7 कांस्य पदक जीते.
इस आईएफबीबी एशियाई चैम्पियनशिप में, चीनी टीम ने कुल 46 पदक, 16 स्वर्ण, 18 रजत और 12 कांस्य पदक जीते, महिला वयस्क टीम स्कोर में पहले स्थान पर, पुरुष और महिला टीम स्कोर में दूसरे और पुरुष युवा टीम स्कोर में तीसरे स्थान पर रही.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–