गाजियाबाद, 8 जुलाई . कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आज के कांग्रेस का एक सूत्री एजेंडा है, पीएम मोदी को बदनाम करना और उनका विरोध करना. कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी पीएम मोदी को जितना गाली देती है, जनता उन्हें उतना ही प्यार करती है. पीएम मोदी देश के नहीं, दुनिया के नेता है.
कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी भारत की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके हैं, उन्हें चिंतन करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी हर राज्य से साफ हो गई है, इसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं. राहुल गांधी जैसे बड़े नेता को हल्की बातें शोभा नहीं देती हैं. यूपी में 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा, सभी अलग-अलग लड़ेंगे, जैसा कि 2022 में हुआ था.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि “यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी मणिपुर गए हैं, लेकिन किस इरादे से गए हैं. अगर वह लोगों का दुख-दर्द बांटने गए हैं, तो यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर राजनीतिक लाभ के लिए और सरकार को बदनाम करने के लिए गए हैं, तो ये सही नहीं है. राहुल गांधी को पालघर भी जाना चाहिए, जहां साधुओं को पीट-पीटकर मारा गया. जब आप एक जगह जाते हैं और दूसरी जगह नहीं जाते हैं, तो सवाल खड़ा होता है.”
राहुल गांधी के हिंदुत्व वाले बयान पर उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसने विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाया है. भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसने वसुधैव कुटुंबकम की शिक्षा दी है. सनातन ही एकमात्र ऐसा धर्म है, जो सबके सुख की कामना करता है.
हाथरस हादसे पर उन्होंने कहा कि हम भोले बाबा को फांसी देने के लिए नहीं कह रहे हैं, लेकिन किसी को सैकड़ों लोगों की मौत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. बाबा की नैतिक जिम्मेदारी है और एक सप्ताह हो गया है और वह कहां हैं? बाबा को मीडिया का सामना करना चाहिए, कानून का सामना करना चाहिए. उनकी चुप्पी से संदेह पैदा हो रहा है.
–
एकेएस/