बीजिंग, 8 जुलाई . गर्मियों की छुट्टियां पास आते ही नागरिक उड्डयन यात्रा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. तिब्बत एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ानों की नियोजित संख्या में लगभग 21% की वृद्धि हुई है.
तिब्बत एयरलाइंस ने 16 नए सेवा मार्ग जोड़े हैं. साथ ही ल्हासा-यिन छ्वान, छंगतू-छिंगताओ, छंगतू-वुहान और अन्य मार्गों को फिर से शुरू किया है और अगस्त की शुरुआत में शीआन-सुमेई द्वीप अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन फिर से शुरू करने की योजना बनाई है.
इस तरह ग्रीष्मकालीन यात्रा के लिए लगभग 85 मार्ग हैं, जिनमें प्रतिदिन औसतन 182 उड़ानें हैं, जो 50 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय शहरों को सेवा प्रदान करती हैं.
सूत्रों के अनुसार 2024 के ग्रीष्मकालीन उड़ान सीज़न में तिब्बत एयरलाइंस ने स्वायत्त प्रदेश में 43 मार्गों को तैनात करने की योजना बनाई है, जिसमें 2019 से लगभग 34.38% की वृद्धि रही. बाहरी गंतव्य कवरेज के संदर्भ में तिब्बत की उड़ानें स्वायत्त प्रदेश के बाहर 34 गंतव्यों को कवर करने की योजना बनाती हैं, जिसमें 2019 से लगभग 26% की वृद्धि है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–