बीजिंग, 8 जुलाई . तिब्बत आने वाले विदेशी लोगों की मुद्रा विनिमय की मांग पूरी करने के लिए पिछले कुछ सालों से चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय प्राधिकरण की तिब्बत शाखा ने निरंतर सेवा स्तर उन्नत करने की कोशिश की.
अब तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में विदेश मुद्रा विनिमय कारोबार की पात्रता संपन्न बैंकों की शाखाओं की संख्या 72 हो गयी है और विदेशी मुद्रा विनिमय एजेंसियों की संख्या 7 हो गयी है. तिब्बत के सभी शहरों और फ्रिफेक्चरों में विदेशी मुद्रा का विनिमय किया जा सकता है.
परिचय के अनुसार चीनी मुद्रा विनिमय प्राधिकरण की तिब्बत शाखा ने विदेशी मुद्रा विनिमय सेवा कार्य दल स्थापित किया और विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार की स्थिति और समस्याओं की गहन पड़ताल कर संबंधित बैंकों से मुद्रा विनिमय की सवा उन्नत करने की मांग की.
इसके साथ तिब्बत शाखा ने तिब्बत के संस्कृति व पर्यटन विभाग के साथ सहयोग कर पर्यटन जगत में विदेशी मुद्रा विनिमय कार्य को मजबूत किया. अब तिब्बत के मुख्य हवाई अड्डे और व्यापार पोर्ट में विदेशी मुद्रा विनिमय आसानी से उपलब्ध कराया गया है, जिससे तिब्बत आने वाले विदेशियों को सुविधा मिलती है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–