मुंबई, 7 जुलाई . ‘वी आर फैमिली’ से लेकर 2018 में आई ‘हिचकी’ और हालिया रिलीज ‘महाराज’ बनाने वाले फिल्म निर्माता सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने कहा कि शायद वह दिल से नारीवादी हैं.
उनकी सभी कहानियां महिलाओं के इर्द-गिर्द ही क्यों घूमती है, तो इस पर मल्होत्रा ने को बताया, ” मैं नहीं जानता, मेरी अगली फिल्म भी एक पुरुष और एक महिला के बारे में है. शायद मैं दिल से नारीवादी हूं.”
मल्होत्रा ने काजोल, करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल अभिनीत ‘वी आर फैमिली’ के बारे में बात की.
यह फिल्म 1998 की फिल्म ‘स्टेपमॉम’ का भारतीय रूपांतरण है, जिसकी कहानी तीन बच्चों की एक तलाकशुदा मां के इर्द-गिर्द घूमती है, उसका पूर्व पति नई प्रेमिका को परिवार में लाता है.
मल्होत्रा ने टॉरेट सिंड्रोम पर आधारित रानी मुखर्जी अभिनीत ‘हिचकी’ के बारे में भी बताया.
उन्होंने कहा, ”फिल्म ‘वी आर फैमिली’ दो महिलाओं के बारे में थी. जबकि ‘हिचकी’ जाहिर तौर पर टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक महिला के बारे में है. वहीं ‘महाराज’ की बात करें तो वह 1860 के दशक में महिलाओं और उनकी अखंडता के लिए खड़े होने वाले एक आदमी के बारे में है. वह अपने लिए नहीं बल्कि महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ता है.”
मल्होत्रा का मानना है कि उनके जीवन में महिलाओं की शक्ति बहुत मजबूत है, जो स्वाभाविक रूप से उन्हें उनके बारे में कहानियां बनाने के लिए प्रेरित करती है.
फिल्म निर्माता ने कहा, ”मुझे नहीं पता, शायद यह मेरी परवरिश या मेरे आस-पास के लोगों की वजह से है या फिर मेरे जीवन में महिलाओं की शक्ति बहुत ज्यादा है. शायद उनके बारे में फिल्में बनाना मेरे लिए स्वाभाविक है. यह चीज स्वाभाविक रूप से आती है.”
उन्होंने कहा, ” मैं इस तरह की कहानियों को लेकर दुनिया के सामने जाता हूं, और यूनिवर्स इसमें मेरा साथ देता है.”
मल्होत्रा ने ‘हिचकी’ के बारे में कहा कि वास्तव में ‘हिचकी’ एक पुरुष के बारे में होनी चाहिए थी, लेकिन एक महिला के बारे में बन गई.”
–
एमकेएस/केआर