सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री के साथ बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

उज्जैन, 7 जुलाई . केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव रविवार को मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के प्रवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा महाकाल और जगदीश मंदिर में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की और सभी को रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी.

उन्होंने देश व प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की. मंदिर में आशीष पुजारी, विजय गुरु, राजेश गुरु और महेश पुजारी ने विधिवत पूजा संपन्न कराई.

इस मौके पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ यादव और केंद्रीय मंत्री यादव को अंग वस्त्र और बाबा महाकाल की चित्र प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया.

इस दौरान विधायक अनिल जैन, कालूखेड़ा, विवेक जोशी और ओम जैन आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, “आज उज्जैन स्थित जगदीश मंदिर में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ. महाप्रभु जगन्नाथ की असीम कृपा समस्त देश व प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे, सबका मंगल व कल्याण हो तथा सबके जीवन में खुशहाली आये, महाप्रभु से यही प्रार्थना है.”

इससे पहले सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव का बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन आगमन पर आत्मीय स्वागत किया.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि परंपरा अनुसार पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाए. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर राज्य में चहुं ओर हर्ष और आनंद का वातावरण है. मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेशवासियों को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की मंगल शुभकामनाएं भी दी.

एसएनपी/एफजेड