मुंबई में डैम के पास केकड़े पकड़ने गए पांच बच्चे पहाड़ी पर फंसे, एनडीआरएफ ने देर रात रेस्क्यू किया

मुंबई, 6 जुलाई . ठाणे में मुंब्रा खादी मशीन डैम के पास पहाड़ी पर झरने के बीच केकड़े पकड़ने गए पांच बच्चे शुक्रवार शाम को फंस गए. सुचना पाकर एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

टीम को बारिश के कारण बच्चों को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी आई. पहाड़ी पर यह बच्चे सात से आठ घंटे तक फंसे रहे. कुछ घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम ह्यूमन चैन बनाकर बच्चों तक पहुंची और उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया. बच्चों की उम्र 8 साल 10 साल है. सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं. यह बच्चे मुंब्रा के आजाद नगर इलाके के रहने वाले हैं.

फायर ऑफिसर गणेश केदारे ने बताया कि हमें शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे फोन आया कि कुछ बच्चे पहाड़ी पर फंस गए हैं. इसके बाद हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची. सभी पांच बच्चों को बचा लिया गया है और वे सुरक्षित हैं.

एफजेड/