नोउअक्चोत्त, 5 जुलाई . मॉरिटानिया के तट रक्षकों ने दक्षिण-पश्चिमी मॉरिटानिया के एन’डियागो के पास 89 अवैध प्रवासियों के शव बरामद किए हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मॉरिटानियाई समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि प्रवासी मछली पकड़ने वाली बोट पर सवार थे. बोट एनडियागो शहर से चार किलोमीटर दूर अटलांटिक महासागर में फंसी हुई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, मॉरिटानिया के तट रक्षकों ने पांच साल की एक बच्ची समेत नौ लोगों को बचा लिया.
रिपोर्ट में जीवित बचे लोगों के हवाले से बताया गया है कि यह बोट छह दिन पहले सेनेगल-गाम्बिया सीमा से यूरोप की ओर रवाना हुई थी. इसमें 170 प्रवासी सवार थे.
–
एफजेड/