नई दिल्ली, 4 जुलाई . अग्निवीर योजना को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
दरअसल, बीते दिनों संसद में राजनाथ सिंह ने अग्निवीर योजना को लेकर जारी चर्चा के बीच कहा था कि अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है. इस पर राहुल ने बीच सदन में खड़े होकर कहा कि वो झूठ बोल रहे हैं. मैं खुद अजय कुमार के परिवार से मिला हूं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमें पंजाब सरकार को छोड़कर केंद्र सरकार से कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिली है. इसे लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ चुकी हैं.
इस बीच, अब पवन खेड़ा ने राजनाथ सिंह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “राजनाथ सिंह ने सदन में झूठ बोला कि अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मिल चुकी है. हमारे नेता राहुल गांधी ने खुद एक वीडियो साझा किया. इसमें अजय के पिता स्पष्ट कह रहे हैं कि उन्हें केंद्र सरकार की ओर से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है. अब तथ्यों पर आते हैं. इस संबंध में भारतीय सेना ने भी बयान दिया, लेकिन उस बयान में कहीं पर भी शहीद शब्द का जिक्र नहीं किया गया है. बयान में महज अग्निवीर अजय कुमार लिखा गया है. उस बयान में ही दिख जाता है कि कैसे आपने दो सैनिकों के बीच अंतर कर दिया. वहीं एक करोड़ रुपए में कितना नेशनल इंश्योरेंस का पैसा है, कितना जनरल इंश्योरेंस का पैसा है और कितना राज्य सरकार ने दिया है, यह तथ्य सामने आना चाहिए.“
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “इस तरह से सदन में खड़े होकर झूठ बोलना रक्षा मंत्री को शोभा नहीं देता. राहुल गांधी इसी अंतर की बात कर रहे हैं. वो पूछना चाहते हैं कि क्या अग्निवीर सैनिक को ग्रेच्युटी मिलती है, पेंशन मिलती है, चिकित्सा सुविधा मिलती है. रिटायरमेंट के बाद कोई और सुविधा मिलती है. कैंटीन की सुविधा मिलती है. वहीं, दूसरी तरफ रेगुलर सैनिकों को यह सारी सुविधाएं मिलती हैं, तो काम दोनों का एक है, खतरा दोनों का एक, लेकिन सुविधाएं दोनों की अलग-अलग. इसी अंतर के खिलाफ राहुल गांधी आवाज उठा रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे.“
–
एसएचके/