सिरसा, 3 जुलाई . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को सिरसा पहुंचे. यहां चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी में भाजपा नेता चौ. रणजीत सिंह, पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने उनका स्वागत किया.
सीएम ने इस कार्यक्रम में 6 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान राजेंद्र सिंह देसूजोधा अपने साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए. सीएम सैनी ने पगड़ी पहनाकर और तलवार देकर उन्हें सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब वो प्रदेश अध्यक्ष बने थे तब देसूजोधा से संपर्क किया था. वो हमारे पुराने मित्र हैं. भाजपा में आपके सम्मान में कभी कमी नहीं आएगी.
बता दें, राजेंद्र सिंह देसूजोधा पहले भाजपा में ही थे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के एक फैसले से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी. मनोहर लाल ने 2019 विधानसभा चुनाव में देसूजोधा का टिकट काट दिया था.
उनकी जगह कालांवाली सीट से बलकौर सिंह को मैदान में उतारा गया था. इस बात से नाराज होकर देसूजोधा ने पार्टी छोड़ दी और अकाली दल में शामिल हो गए. बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. अब वो फिर से भाजपा के साथ जुड़ गए हैं.
दरअसल, हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 अक्टूबर 2024 को समाप्त होने वाला है. इसके चलते चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं.
90 विधानसभा सीटों पर उचित उम्मीदवारों को उतारने के लिए सियासी गुणा गणित का दौर भी शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि कालांवाली विधानसभा सीट पर जीत के इरादे से भाजपा ने राजेंद्र सिंह देसूजोधा को पार्टी में शामिल किया है.
–
एसएम/