उपेंद्र कुशवाहा ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाने के लिए एनडीए को दिया धन्यवाद

पटना, 2 जुलाई . लोकसभा चुनाव में बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से चुनाव हार चुके राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए ने राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. इस पर एनडीए के सभी दलों ने अपनी सहमति दे दी है.

इस फैसले के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए को धन्यवाद देते हुए कहा कि एनडीए ने सामूहिक रुप से फैसला लिया है. इसके लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को और तमाम एनडीए गठबंधन के जो दूसरे नेता हैं, अमित शाह, जेपी नड्डा, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान को धन्यवाद देता हूं. ये सभी लोगों का सामूहिक निर्णय है.

इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान की भी निंदा की. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. उनको कुछ तो बोलना ही है. उनके पास बोलने के लिए मैटेरियल नहीं है. उनको जो कोई अनर्गल बात बता देता है, वे वही बोल देते हैं. इस रूप में उनकी बात का कोई मतलब नहीं है.”

बता दें कि जदयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी अलग पार्टी बनाई है. लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एनडीए के साथ गठबंधन किया. गठबंधन में आने के बाद लोकसभा चुनाव में उन्हें काराकाट सीट दी गई. लेकिन, वे चुनाव हार गए.

एएस/एमएनपी/एबीएम