पीएम मोदी हमारी परंपरा, जीवन मूल्य पर भी बात करते हैं : शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, 30 जून . पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद रविवार को पीएम मोदी ने पहली बार देशवासियों से ‘मन की बात’ की. प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं, उनका जीवन देश की सेवा और जनता के कल्याण के लिए समर्पित है.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में जो अच्छी चीजें होती हैं, उसकी चर्चा प्रधानमंत्री मोदी करते हैं, ताकि लोग उससे सीखें. पीएम मोदी हमारी परंपरा, जीवन मूल्य पर भी बात करते हैं. वह अलग-अलग नवाचार के बारे में भी सबको बताते हैं, प्रेरणा देते हैं. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब कहा कि धरती को बचाने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में शामिल हों तो देश उसमें शामिल हो गया.

उन्होंने कहा कि अत्यंत प्रेरणा प्रदान करने वाली ‘मन की बात’ को सुनकर हम सबके मन प्रसन्न हैं. मैंने भी तय किया है कि ‘मन की बात’ अकेले नहीं, जनता के बीच और जनता के साथ सुनेंगे और आज हम सब ने ‘मन की बात’ सुनी.

पीएसके/एबीएम