रांची में युवा क्रिकेटरों ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ ‘हिटमैन’ रोहित जड़ेंगे शतक

रांची, 27 जून . टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को भारत का सामना इंग्लैंड के खिलाफ होना है, जिसके हाथों उसे पिछले टी20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में हार मिली थी. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी इंग्लैंड से उस हार का बदला लेने उतरेगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच शाम आठ बजे प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली टक्कर होगी. गुयाना में इस समय मौसम खराब है. मैच के वक्त भी गुयाना में बारिश की 75 प्रतिशत आशंका है और कोई रिजर्व-डे भी नहीं है. हालांकि, मैच रद्द होने पर भी टीम इंडिया को कोई नुकसान नहीं होगा और टेबल टॉपर होने के कारण टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी.

टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है. इसके लिए जगह-जगह पूजा-पाठ और हवन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, कुछ युवा क्रिकेटरों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला. रांची के कुछ स्थानीय युवा क्रिकेटरों ने इस रोमांचक मुकाबले को लेकर से अपनी प्रतिक्रिया शेयर की.

एक युवा क्रिकेटर ने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या और किंग कोहली दमदार प्रदर्शन करेंगे. वहीं, हिटमैन रोहित शर्मा भी शानदार फॉर्म है. इसलिए भारत एक आसान जीत दर्ज करेगा.”

एक अन्य स्थानीय फैन ने कहा, “टीम इंडिया से हमें बस यही उम्मीद है कि इस बार वो ट्रॉफी के साथ देश लौटे. 2013 के बाद से अब तक हमारा हाथ खाली है और इस बार हमारे पास मौका है आईसीसी ट्रॉफी जीतने का. अगर विराट का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ चलता है, तो टीम इंडिया और मजबूत स्थिति में रहेगी.”

एक अन्य युवा क्रिकेटर ने कहा, “रोहित शर्मा शतक लगाएंगे इसमें कोई शक नहीं है. विराट फॉर्म में नहीं है इसलिए उनकी परफॉर्मेंस पर कुछ कहा नहीं जा सकता. गेंद से जसप्रीत बुमराह धमाल करेंगे.”

मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों की फॉर्म की बात करें तो इंग्लैंड के मुकाबले भारतीय टीम मजबूत दिख रही है. चाहे ग्रुप स्टेज हो या सुपर-8 इंग्लिश टीम को उलटफेर का शिकार होना पड़ा जबकि टीम इंडिया टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है.

टी20 विश्व कप 2024 की पहली फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका की टीम है. गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में अफ्रीकी टीम ने एकतरफा मुकाबले में अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. अब उसका मुकाबला खिताबी जंग में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल-2 के विजेता से 29 जून को होगा.

एएमजे/आरआर