अमरनाथ यात्रा के लिए जानें कहां मिलेंगे टोकन, कहां होगी तत्काल बुकिंग

जम्मू, 26 जून . जम्मू-कश्मीर में बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं. 29 जून से शुरू हो रही यात्रा को लेकर जिला प्रशासन दिशा-निर्देश भी जारी कर रहा है. इसी संबंध में एडीसी शिशिर गुप्ता ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर आवश्यक सूचना दी.

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के बाद जो यात्री ट्रेन से आ रहे हैं, जम्मू रेलवे स्टेशन पर उनके लिए आरएफआईडी और ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसे 27 जून से शुरू किया जाएगा. वहीं ऐसे यात्री जो बस से सफर कर बाबा के दर्शन करने पहुंचेंगे, उनके लिए यह सुविधा भगवती नगर यात्री निवास में उपलब्ध रहेगी.

जिनकी यात्रा तारीख 30 जून की है, उन्हें यात्री निवास में 29 जून को शाम 7 बजे तक ही प्रवेश मिल सकेगा. जबकि 28 जून या इससे पहले पहुंचने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था लॉज सेंटर में की जाएगी. यात्रियों के लिए ऑन स्पॉट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके लिए सरस्वती धाम रेलवे स्टेशन से टोकन लेना अनिवार्य होगा.

टोकन पर लिखे रजिस्ट्र्रेशन सेंटर, तय तारीख और समय पर ही श्रद्धालुओं को ऑन स्पॉट बुकिंग कराने के लिए पहुंचना होगा. यदि यात्री किसी और पंजीकरण सेंटर पर पहुंचते हैं, तो ऐसे में जारी टोकन को रद्द कर दिया जाएगा.

ऑन स्पॉट बुकिंग के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट अनिर्वाय होगा, जिसे गांधी नगर, सर्वाधी और राजीव गांधी हॉस्पिटल से उपलब्ध कर सकते हैं. ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति व्यक्ति 250 रुपये देने होंगे. 70 साल से अधिक बुजुर्ग, 13 से कम उम्र के बच्चे और 6 माह की गर्भवती महिलाओं को यात्रा की अनुमति नहीं होगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

हेल्पलाइन नंबर- 01912-2571912, 2571616

टूरिज्म टोल फ्री नंबर- 18008908457

व्हाट्सएप नंबर- 96220 11623, 6005627273

यात्री निवास भगवती नगर- 0191-2505028

अमरनाथ गुफा कश्मीर में लगभग 3,888 मीटर की ऊंचाई पर है. इस यात्रा को बेहद दुर्गम माना जाता है और देश-विदेश से श्रद्धालु प्राकृतिक रूप से बने शिवलिंग के दर्शन के लिए यहां आते हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी.

एसएम/