नई दिल्ली, 26 जून . संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार पंजाब के वित्तीय हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए राजनीतिक साजिश के तहत काम कर रही है.
नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह सात हजार करोड़ रुपये के ग्रामीण विकास फंड और मंडी विकास फंड को जारी नहीं करने का मुद्दा उठाएंगे.
आप सांसद ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान और अन्य केंद्रीय योजनाओं के तहत पंजाब के लिए धनराशि जानबूझकर रोकने का भी आरोप लगाया.
इसके अलावा कहा कि वह राज्य के वित्तीय अधिकारों पर केंद्र के हमले के खिलाफ तब तक आवाज उठाएंगे जब तक राज्य को न्याय नहीं मिल जाता.
लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के बारे में पूछे गए एक सवाल पर आप सांसद ने कहा कि भारत में यह लोकतांत्रिक परंपरा रही है कि अध्यक्ष (स्पीकर) सत्तारूढ़ गठबंधन से आता है. जबकि लोकसभा का उपाध्यक्ष हमेशा विपक्ष से होता है. लेकिन भाजपा अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए इस लोकतांत्रिक परंपरा को तोड़ रही है.
इस लोकतंत्र विरोधी कदम का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल इस लोकतांत्रिक परंपरा को बचाने के लिए चुनाव लड़ने पर जोर दे रहे हैं.
भाजपा देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है. विपक्ष ने हाल ही में हुए आम चुनाव में संविधान और लोकतंत्र को बचाने का मुख्य मुद्दा उठाया था, जिस पर भारत की जनता ने पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी थी.
–
एफजेड/