जमशेदपुर, 25 जून . जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में जमशेदपुर से स्क्रैप कारोबारी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल को गिरफ्तार किया है.
जायसवाल को जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने अपने ऑफिस बुलाया और उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. उनसे 150 करोड़ से भी अधिक की जीएसटी की हेराफेरी के मामले में कई सवाल पूछे गए. जायसवाल ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ज्ञानचंद जायसवाल झारखंड के जाने-माने कारोबारी हैं. जांच में यह बात सामने आई है कि जीएसटी की हेराफेरी में जमशेदपुर से लेकर कोलकाता तक 100 से ज़्यादा फर्जी कंपनियां शामिल हैं और इनके जरिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लेनदेन की गई है. इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जायसवाल पहले से कई मामलों में इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी के रडार पर थे. 16 फरवरी 2024 को उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.
–
एसएनसी/एबीएम