मुंबई, 25 जून . एक्टर गगन अरोड़ा ड्रामा सीरीज ‘इंडस्ट्री’ को लेकर सुर्खियों में है. इसमें वह स्क्रीनराइटर आयुष वर्मा का किरदार निभा रहे हैं. एक्टर ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए शुरुआती सफर के बारे में बात की.
उन्होंने कहा, “मुझे अपने संघर्ष के दिनों से काफी कुछ सीखने को मिला है. यही वे दिन थे जब मैंने इंडस्ट्री की अंदर की असलियत को समझा, लेकिन एक बार जब आप सफल हो जाते हैं, तो चीजें बदल जाती हैं.”
एक्टर ने कहा, “संघर्ष के दिनों में ही हर किसी को पता चलता है कि इंडस्ट्री कैसे काम करती है. मैंने अपना सफर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरू किया था. मुझे हमेशा से फिल्म मेकिंग आर्ट से बहुत लगाव रहा है. इसने मुझे मुश्किल समय में भी अपना हौसला बनाए रखने में मदद की है.”
गगन ने आगे कहा, “मेरे साथी, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों ने संघर्ष के दिनों में मेरी काफी मदद की. वे मेरे मुश्किलों के दिनों में सबसे बड़ा सहारा रहे हैं. इन्होंने मुझे एहसास दिलाया कि अपनों का साथ आपको बहुत आगे तक ले जाता है.”
अपकमिंग ड्रामा सीरीज ‘इंडस्ट्री’ की बात करें तो कहानी मुंबई के स्क्रीनराइटर आयुष वर्मा (गगन अरोड़ा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाता है. इसमें चंकी पांडे, अंकिता गोराया, कुणाल कपूर, अभिषेक बनर्जी, अमित मसुरकर, सुपर्ण वर्मा, सुनीत रॉय, सुमित अरोड़ा और प्रोसित रॉय भी लीड रोल में हैं.
टीवीएफ द्वारा निर्मित ‘इंडस्ट्री’ अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रही है.
गगन ने अपने करियर की शुरुआत अमर कौशिक की 2018 की कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘स्त्री’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी. इसे दिनेश विजान और राज एंड डीके ने प्रोड्यूस किया था और फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे.
इसके बाद उन्होंने 2018 में द वायरल फीवर की वेब सीरीज ‘कॉलेज रोमांस’ में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. गगन ने शो में बग्गा की भूमिका निभाई, जिसमें केशव साधना, अपूर्व अरोड़ा, मनजोत सिंह और श्रेया मेहता भी थे.
वह ‘उजड़ा चमन’, ‘गर्ल्स हॉस्टल’, ‘द फेम गेम’ और ‘टब्बर’ जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे.
-
पीके/