‘जुबली टॉकीज’ में नेगेटिव रोल निभाएंगे समर्थ्य गुप्ता

मुंबई, 24 जून . रियलिटी टीवी स्टार समर्थ्य गुप्ता ‘जुबली टॉकीज’ में नजर आएंगे. उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वह पहली बार नेगेटिव रोल निभाएंगे.

एक्टर ने कहा, “मैं फिलहाल ‘श्रीमद रामायण’ में सबसे छोटे राजकुमार शत्रुघ्न की भूमिका निभा रहा हूं. यह पूरी तरह से पॉजिटिव रोल है, लेकिन मेरे अपकमिंग शो में ऑडियंस मुझे ग्रोवर परिवार के एक बिगड़े लड़के के रूप में देखेगी. मैं रेयांश उर्फ ​​रे का नेगेटिव रोल निभाऊंगा.”

एक्टर ने कहा, “वह अयान (अभिषेक बजाज) का छोटा भाई है.”

उन्होंने कहा, “यह पहली बार है जब मैं एक नेगेटिव किरदार निभा रहा हूं, और यह किसी रोमांस या फैमिली ड्रामा में मेरा पहला एक्ट भी है. मैं इस किरदार को निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. इसमें कई पहलू हैं.”

समर्थ्य ने कहा, “मैं इस क्रिएटिव फील्ड में एक नया आयाम तलाश रहा हूं, जो मेरी आर्ट को आगे ले जाएगा और साथ ही मेरे स्किल्स को निखारेगा. मैं इसे पैशन के साथ अपने किरदार को निभाने के लिए तैयार हूं.”

बता दें कि समर्थ्य ने अपनी जर्नी की शुरुआत 2008 में डेटिंग रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स 3’ से की. शो में वह अपने कनेक्शन के साथ रोमांस करते देखे गए. इसके बाद वह एक और डेटिंग शो ‘एक्स ऑर नेक्स्ट’ में नजर आए.

समर्थ्य जम्मू के रहने वाले हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी, लेकिन वह एक्टर बनना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने थिएटर भी ज्वॉइन किया. वह फिटनेस फ्रीक भी हैं.

‘जुबली टॉकीज’ की कहानी महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर की लड़की शिवांगी सावंत की जिंदगी पर आधारित है. एक साधारण पृष्ठभूमि से होने के बावजूद, उसके पास मॉडर्न आइडियाज हैं.

वहीं शो में अयान ग्रोवर नाम का लड़का उसी छोटे से शहर में एक थिएटर मालिक है. कहानी आगे बढ़ने के साथ दोनों प्यार में पड़ जाते हैं.

‘जुबली टॉकीज’ सोनी टीवी पर प्रसारित होता है.

पीके/