हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने अपने कैबिनेट मंंत्रियों संग रामलला के किए दर्शन

अयोध्या, 24 जून . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को अपने पूरे कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे. जहां सभी ने भगवान रामलला के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लिया. रामलला के दर्शन के बाद सीएम नायब सैनी ने मीडिया से बातचीत की.

उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का क्षण है. हमारी संस्कृति, हमारी आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हमें 500 वर्षों के बाद आज देखने को मिला है. एक अलग ऊर्जा भगवान श्रीराम के दर्शन करने से मिलती है. हमारी आस्था के केंद्र अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करके उस अनुभूति का अनुभव आनंद आया है. लंबे वर्षों से जो प्रतीक्षा कर रहे थे, हम सौभाग्यशाली हैं, साक्षात आज हमें उस भव्य मंदिर का दर्शन करने का अवसर मिला है.

सीएम सैनी ने कहा कि जब करोड़ों लोगों ने स्वयं अपनी आंखों से प्रभु श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखा. ये सब हमारे लिए गौरव का क्षण है. मैं यूपी सरकार का भी शुक्रिया अदा करता हूं. पीएम मोदी ने इस भव्य और दिव्य मंदिर का भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी किया है. ये हमारी संस्कृति और आस्था का केंद्र बिंदु है. आज मुझे बहुत गर्व की अनुभूति महसूस हुई है. आज इस पवित्र धरती पर भगवान श्रीराम के दर्शन करने का अवसर मिला है.

भगवान रामलला के दर्शन के बाद सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ”रामलला के अप्रतिम सौंदर्य और उनके व्यक्तित्व की विशालता का दर्शन श्री अयोध्या जी धाम, राम जन्मभूमि पहुंचकर किया. भगवान राम मर्यादा और नैतिकता के हमारे मापदंड हैं. उनके आदर्शों, मर्यादाओं और राम राज्य के सद्गुणों के साथ हरियाणावासियों की सेवा में जुटा रहूंगा. ये संकल्प और आशीर्वाद हमें रामलला की कृपा से ही प्राप्त हुआ है.”

एसके/एबीएम