भाजपा नेताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी

जम्मू-कश्मीर, 23 जून . जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी. जम्मू कश्मीर के भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राणा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद किया.

उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करता है. हम सब जानते हैं कि वो स्वतंत्र भारत के राष्ट्रभक्ति विचारधारा के प्रबल स्तंभ थे. वो एक महान शख्सियत थे, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

जम्मू के अंदर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ‘एक विधान, एक प्रधान और एक निशान’ का जो संघर्ष किया था, उसके लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया. उनकी जिंदगी का एक-एक पल भारतवासियों को प्रेरणा देने वाला है.

भाजपा नेता और बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया. उन्होंने कहा कि देश की एकता को मजबूत रखने के लिए श्याम प्रसाद ने धारा 370 को हटाने के लिए आंदोलन किया था. इसके लिए उन्होंने अपना बलिदान कश्मीर में दिया था. भाजपा के कार्यकर्ता श्याम प्रसाद की पुण्यतिथि को ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाते हैं. मैं संपूर्ण देशवासियों से आह्वान करता हूं कि देश की एकता के लिए हर भारतीय को समर्पित रहना चाहिए.

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतवासियों के लिए बेहद खास है. यह अवसर याद करने का है कि देश हित के ऊपर कोई भी समाज और कोई भी व्यक्ति नहीं हो सकता है.

एसएम/एबीएम